वॉशिंगटन। एक्ट्रेस जॉर्डना ग्रोलनिक और उपन्यासकार क्रिस्टिना बैकर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर पर यौन शौषण के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस हीदर लिंड के बाद यह तीसरा बड़ा मामला सामना आया है, जिन्होंने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। हालांकि, बुश ने इस हरकत के लिए जॉर्डना से माफी भी मांग ली है। 1989 से 1993 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे जॉर्ज बुश सीनियार जॉर्ज डब्ल्यू बुश के पिता है।

जॉर्डना ने आरोप लगाया है कि पिछले साल एक प्ले हाउस में किओगनक्विट में एक ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बुश ने उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश की थी। जॉर्डना ने कहा कि फोटो के लिए बुश के बगल में लोग घेरा बनाकर खड़े थे और वो उनके बिल्कुल दायीं और खड़ी थी। तभी बुश ने मुझे पीछे से छुआ था। इस हरकत के बाद बुश की पत्नी बारबरा बुश ने भी पूर्व राष्ट्रपति से कहा था कि इसके लिए आपको जेल भी हो सकती है।

वहीं, दूसरी और उपन्यासकार क्रिस्टिना बैकर क्लिने ने भी बुश पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं। क्रिस्टिना ने कहा कि जब मैं और मेरे पति बुश के पास खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे, तभी बुश ने उन्हें कहा था कि तुम बहुत सुंदर हो। क्रिस्टिना ने आरोप ने लगाया कि बुश के साथ फोटो खिंचवाते समय उन्होंने पीछे से उनकी कमर पर हाथ रखा था।

क्रिस्टिना ने कहा, ‘फोटोग्राफर ने जैसे ही फोटो खींचने के लिए तैयार हो रहा था, तभी बुश ने मेरी कमर को जोर से दबाया। मुझे ना तो उसे आघात हुआ और ना ही मैं नाराज हुई, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था।’ क्रिस्टिना ने कहा कि पास में मेरे पति भी खड़े थे, लेकिन उन्हें पता तक नहीं था कि बुश क्या कर रहे हैं।

इससे पहले एक्ट्रेस हीदर लिंड ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट लिखकर यौन शौषण का आरोप लगाया था। एक्‍ट्रेस ने अपने पोस्‍ट में लिखा था कि एक टीवी शो की स्क्रीनिंग के दौरान वीलचेयर पर बैठे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू बुश ने 2 बार उन्हें गलत तरीके से छुआ और गंदे जोक सुनाए थे। हालांकि, इस आरोप पर बुश की तरफ से उनके प्रवक्ता ने कहा था कि ‘बुश बस ह्यूमर के लिए ऐसा कर रहे थे, उनका किसी की भावना को आहत करने का इरादा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि यदि लिंडा इससे आहत हुईं तो वह (बुश) माफी मांगते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version