नयी दिल्ली : भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर डॉ रघुराम राजन के नाम की चर्चा अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए हो रही है. वाल स्ट्रीट जर्नल ने क्लैरिवेट एनालिटिक्स नामक कंपनी के हवाले से खबर दी है कि राजन का नाम छह वैसे अर्थशास्त्रियों की सूची में है, जिनमें से किसी को नोबेल पुरस्कार दिया जा सकता है. इस सूची में उनका नाम शामिल किये जाने की वजह उनके द्वारा कॉरपोरेट फिनांस के क्षेत्र में निर्णय लेेने की प्रक्रिया के लिए किये गये कार्य को बताया जा रहा है. वे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के सबसे कम उम्र के गैर पश्चिमी मुख्य अर्थशास्त्री रहे. वे इस पद पर मात्र 40 साल की उम्र में पहुंच गये. इसी तरह वे अपने देश भारत में केंद्रीय बैंक के सबसे युवा गवर्नर बने.

क्लैरिवेट एनालिटिक्स नामक एक कंपनी जो एकेडमिक और साइंस्टिफिक रिसर्च पर काम करती है, उसने इस पुरस्कार के संभावित दावेदार के रूप में डॉ राजन के नाम का उल्लेख किया है, जो उसके शोध कार्य पर आधारित है. यह कंपनी ऐसा कार्य पूर्व से करती रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version