हैदराबाद: भारत में इस समय दीपावली का जश्न मनाया जा रहा है। हर तरफ रौशनी के इस त्यौहार की धूम देखी जा सकती है लेकिन हैदराबाद की इंजीनियरिंग की छात्रा स्वप्ना के लिए यह पर्व बुरा सपना साबित हो गया है। दरअसल स्वप्ना के लिए यह पर्व रौशनी नहीं बल्कि अंधकार लेकर आया है।
स्वप्ना ने इस पर्व में अपनी आंख खो बैठी क्योंकि वह आतिशबाजी देख रही थी कि तभी किसी ने रॉकेट चलाया, जो स्वप्ना की आंख में जाकर फटा। इसके बाद सपना की जिंदगी में अंधेरा छा गया। पूरी घटना हैदराबाद के इब्राहिमपटनम इलाके की बतायी जा रही है।हैदराबाद से मिली जानकारी के अनुसार स्वप्ना बालिका हॉस्टल की बालकनी में खड़े होकर आतिशबाजी का मजा ले रही थी कि तभी किसी छात्र ने रॉकेट चलाया, जो स्वप्ना की आंख में जाकर फटा। हादसा इतना खतरनाक था कि स्वप्ना कि आंख फूट गई और लहू-लुहान हो गई। इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी आंख को बचाया नहीं जा सका। इतना ही नहीं उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है।