धर्म डेस्क। वैसे तो हमारे देश में बहुत से मंदिर हैं लेकिन कुछ मंदिरों में कुछ चमत्कारी चीजें मौजूद हैं। आज आपको दुर्गा माता के ऐसे मंदिर के बारें में बताने जा रहे हैं माता की ज्योत से केसर टपकता हैं और लोगों को मानना है की इस केसर को आंखों पर लगाने से आंखों संबंधी सभी रोग दूर हो जाते हैं। इस चमत्कारी मंदिर का नाम आई जी माता मंदिर है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा नामक स्थान पर स्थित है।माता के इस चमत्कारी मंदिर में एक दीपक पिछले 550 वर्ष से लगातार जलता आ रहा है और उससे केसर टपकता रहता है। मान्यता है कि इस दीपक से टपकने वाले केसर को आंखों पर लगाने से आंखों के सभी रोग दूर हो जाते हैं।इस मंदिर का निर्माण राजस्थान के जोधपुर स्थित बिलाड़ा नामक क्षेत्र के निवासी हरिसिंह दीवान और उनके परिजन ने रामपुरा स्टेट में मिली जागीरदारी से कराया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version