Smart Phone से औनलाइन शॉपिंग करना कभी-कभी बहुत ज्यादा कठिन भरा हो जाता है. खासतौर से उस समय जब आप चेकआउट कर रहे हो. ऐसा इसलिए होता है कि चेकआउट करते समय आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, कार्ड डिटेल्स, शिपिंग एड्रेस आदि भरना होता है. इन्हें भरते-भरते कभी-कभी एप्स या वेबसाइट हैंग हो जाती हैं क्योंकि सभी एप्स या वेबसाइट्स इसके लिए ऑप्टिमाइज नहीं होती हैं. ऐसे में औनलाइन शॉपिंग को व सरल बनाने की प्रयास कर रहा है.
इस कठिनाई से निजात पाने के लिए गूगल ने अपने पेमेंट API सर्विस कुछ समय पहले पेश की थी जिसे अब बड़े स्तर पर जारी कर दिया गया है. उपभोक्ता के गूगल अकाउंट में स्टोर क्रेडिट कार्ड की जानकारी औनलाइन शॉपिंग के दौरान प्रयोग की जा सकती है . यह कार्य महज कुछ क्लिक्स में ही संभव है . उपभोक्ता द्वारा Pay with Google विकल्प का चुनाव करने पर गूगल मर्चेंट्स को पेमेंट की जानकारी भेज देता है . इससे सरलता से औनलाइन भुगतान किया जा सकता है .
फिलहाल इस सर्विस के साथ कुछ ही एप्स व वेबसाइट्स कम्पेटिबल हैं . इनमें अमेरिका की कायक, यूके की डाइस व ब्राजील की आईफूड शामिल है . जल्द ही इस सर्विस के साथ अन्य एप्स व वेबसाइट्स को भी जोड़ा जाएगा . गूगल डेवलपर्स को पेमेंट API में एक कोड लागू करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है जिससे यूजर्स को ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं देना होगा . गूगल के पास मौजूद पेमेंट प्रोवाइडर्स की लिस्ट है . हालांकि, इसमें कई प्रोवाइडर्स अभी coming soon लिस्ट में हैं .