नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस समय #MeToo नाम का एक कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसमें दुनिया भर की महिलाएं अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार को लेकर खुलासा कर रही हैं. आम तौर पर महिलाएं अपने साथ हुए ऐसे दुर्व्यवहार को दुनिया के सामने नहीं रख पाती हैं, लेकिन सोशल मीडिया में इस कैंपेंन को चलाकर महिलाएं हिम्मत जुटाने में लगी हैं.
इसी कैंपेन में एक अमेरिकी ओलंपिक महिला खिलाड़ी ने भी अपने साथ हुए यौन शोषण की घटना को लेकर खुलासा किया है. दरअसल अमेरिकी महिला खिलाड़ी मेकएला मैरोनी ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को साझा करते हुए लिखा, उनका 7 सालों तक यौन शोषण किया जाता रहा है. जब वो 13 साल की थी उसी समय से उनका यौन शोषण शुरू हो गया था. और तब तक किया जाता रहा जब तक उन्होंने खेल से अपना नाता नहीं तोड़ लिया.
ओलंपिक में अमेरिका के लिए गोल्ड जीतने वाली मैरोनी ने बताया उनका यौन शोषण कोई और नहीं बल्कि महिला जिमनास्ट टीम के डॉक्टर लैरी नस्सार ने किया था. महिला खिलाड़ी ने बताया कि डॉक्टर उनसे कहता था कि वो जरूरी ट्रीटमेंट कर रहे हैं और वो पिछले 30 सालों से दूसरों के साथ भी किया है.
महिला जिमनास्ट ने सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए लिखा, डॉक्टर उनसे जहां कहीं भी मिलता था जरूरी ट्रीटमेंट करना शुरू कर देता था. पीडित महिला ओलंपिक खिलाड़ी ने बताया कि लंदन ओलंपिक के दौरान भी उसके साथ डॉक्टर ने यौन शोषण किया था.मेकएला मैरोनी ने बताया कि एक बार डॉक्टर ने उन्हें नींद की गोली देकर उनके साथ यौन शोषण किया था. उसने बताया कि जब उसे होश आया तो वो अपने को होटल के कमरे में पायी. महिला खिलाड़ी ने बताया कि उसने यौन शोषण से परेशान होकर ही खेल से संन्यास ले लिया था. गौरतलब हो कि मैरोनी ने लंदन ओलंपिक 2012 में अमेरिका के लिए गोल्ड मेडल जीता था. मैरोनी ने जब अपने बारे में बड़ा खुलासा करते हुए लिखा तो उनके ट्वीट को 4 दिनों में करीब 31 हजार लोगों ने रीट्वीट किया.