धनबाद पीएमसीएच में इलाजरत गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र की कमली बिरहोर की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. धनबाद पीएमसीएच में कमली को अभी ब्लड चढ़ाया जा रहा है और ऑक्सीजन लगा कर रखा गया है. कमली बिरहोर का इलाज कर रही डॉक्टर प्रतिभा राय का कहना है की घर में प्रसव होने के बाद मरीज का काफी रक्त स्राव हुआ है. इस कारण उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

कमली बिरहोर के परिजनों ने बताया कि सही तरीके से इलाज नहीं होने की वजह से दोनों बच्चों की मौत हो गई. उनतक इलाज के लिए कोई सहिया या स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचे थे.

बता दें की विलुप्त जनजाति बिरहोर के लिए इतनी सारी सरकारी योजनाओं के वावजूद कमली बिरहोर के तीन साल की बेटी सोनिया की मौत शनिवार सुबह घर में हो गई. वह चार दिनों से बुखार व दस्त से पीड़ित थी. उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया था. और फिर ठीक दूसरे दिन ही घर में ही प्रसव के कुछ ही घंटे बाद नवजात बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.

प्रसव के बाद ही कमली देवी की हालत गंभीर हो गई. उसे धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. कमली का इलाज कर रही रही डॉक्टर प्रतिभा राय ने सरकारी योजनाओं के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले को रांची में होने वाली एमडीआर की मीटिंग में रखने की बात कही .

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version