झारखंड के चतरा में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महुगांई गांव के पास के कुआं से एक युवक का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. युवक की हत्या की गई या फिर कोई दुर्घटनावश उसकी जान चली गई इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
दूसरी तरफ लोग यह भी कह रहे हैं कि युवक के दोस्तों ने ही मिलकर युवक की जान ले ली और फिर उसके शव को कुआं में डाल दिया. इसी आधार पर ग्रामीणों ने कथित दो आरोपियों को पकड़कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस हत्या के इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गांव में ही बीती रात आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था जिसमें तीन दोस्तों ने एक साथ मिलकर आर्केस्ट्र प्रोग्राम का आनंद उठाया था. आर्केस्ट्रा देखने के बाद तीनों दोस्त साथ घर लौट रहे थे. लेकिन 31 वर्षीय शंकर यादव घर नहीं लौट पाया. शुक्रवार को उसका शव कुएं से बरामद किया गया. इसके बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.