एक्ट्रेस कृतिका कामरा अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वो तेलुगू फिल्म ‘पेली चुपुलु’ के रीमेक में नजर आएंगी. फिल्म में विजय देवराकोंडा और रितु वर्मा थे. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे.
कृतिका के ओपोजिट इस फिल्म में जैकी भगनानी हैं. इसे फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूसर कर रहा है और यह अरैंज्ड मैरिज पर आधारित फिल्म है.
‘फिल्मिस्तान’ के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ इसे डायरेक्ट करेंगे. कृतिका और जैकी के अलावा फिल्म में प्रतीक बब्बर और गुजराती एक्टर प्रतीक गांधी भी होंगे. फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद में होगी.