नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर ट्विटर पर ट्रोल हो गए। दरअसल आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 148वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक ट्वीट कर गांधी जी का एक कोट लिखा जिसे ढंग से क्रॉप नहीं किया गया।इस ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर ने उनकी जमकर खिंचाई की। एक यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी फोटो तो क्रॉप नहीं कर पाते हो और ईवीएम हैक करने की बात करते हो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि शाम को 7.22 बजे गूगल किया था उसके बाद भी 14 घंटे थे क्रॉप करने के लिए। इतना धीरे तो सरकार भी काम नहीं करती। वहीं एक यूजर ने लिखा कि सर 3जी यूज कर रहे हो वाई फाई नहीं दिया दिल्ली सरकार ने।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version