नई दिल्ली। पूरे देश में मंगलवार को धनतेरस बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी लोग सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं। वहीं खबर मिली है कि मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में कमी आई है। ऐसे में सभी लोग इन धातुओं को खरीद सकते हैं।

देश की राष्‍ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 140 रुपए घटकर 30,710 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम भी इतना ही घटा और 30,560 रुपए रहा।चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट

जहां सोने के दामों में कमी देखी गई वहीं चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 400 रुपए घटकर 41,000 रुपए तक आ गया। विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में भाव कम हुए हैं। मंगलवार को विदेशी बाजार में सोने का भाव 1,288 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.09 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।सरकार की ढील आ रही काम

सरकार ने सोने और चांदी की खरीद के नियमों में पहले ही ढील दे दी है और ऊपर से भाव कम हो गए हैं। ऐसे में धनतेरस के दिन सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की बिक्री बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 50,000 रुपए या इससे ज्यादा की ज्वैलरी खरीदने पर पैन नंबर की जानकारी देने का जो नियम था उसे सरकार ने फिलहाल के लिए वापस ले लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version