“गुजरात सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है।…”
गुजरात सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये और डीजल को 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को VAT दर कम करने की अपील करने के बाद अब ज्यादातर राज्य पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती का ऐलान कर रहे हैं। दोनों ही राज्यों में नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम विजय रूपाणी ने प्रेस कॉन्फेंस करके राज्य में पेट्रोल-डीजल पर VAT में 4 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। गुजरात में पेट्रोल 2 रुपये 93 पैसे और डीजल 2 रुपये 72 पैसे सस्ता हो जाएगा। 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद अब पेट्रोल 67.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।केंद्र सरकार की अपील के बाद गुजरात के बाद महाराष्ट्र अब दूसरा राज्य है जिसने वैट घटाकर बढ़ते दामों से जनता को राहत दी है।
इससे पहले केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से दबाव में आने के बाद एक्साइड ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था।