गोड्डा जिले में सुन्दर पहाड़ी और बोआरीजोर ऐसे प्रखंड हैं जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जिसका नतीजा यह है कि इन दोनों प्रखंडों में शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्याएं विकराल रूप लेती जा रही है.

इन प्रखंडो में संपर्क पथ का घोर अभाव है जिसके कारण विकास इन गांवों तक नहीं पहुँच नहीं पाता है. स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति तो और भी भयावह है. बरसात के दिनों में इन दोनों प्रखंडो में कालाजार और मलेरिया तेजी से अपने पैर पसार रहा हैं.

आंकड़ों पर अगर ध्यान दें सिर्फ दें तो इन दो प्रखंड से मलेरिया के 1842 और कालाजार के 570 मरीज पिछले छह महीने में सामने आ चुके हैं. जिला मलेरिया पदाधिकारी भी ये मानते हैं कि इल इलाकों में शत प्रतिशत डीडीटी का छिड़काव नहीं हो पाता साथ ही इन आदिवासी बहुल प्रखंडों में जागरूकता के अभाव में यहाँ की आबादी मलेरिया और कालाजार की चपेट में आ जाते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version