झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेडियम में नि:शुल्क प्रवेश अब समाप्त कर दिया गया है. अब स्टेडियम में लोगों को प्रवेश लेने के लिए मासिक शुल्क देना होगा.

स्टेडियम में प्रवेश के लिए अब रेलवे के अधिकारियों और कर्मी को हर महीने 50 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं गैर रेलवे के लोगों को 100 रुपया प्रतिमाह शुल्क देना होगा. प्रवेश के शुल्क का आदेश स्टेडियम के बाहर नोटिस बोर्ड पर चिपकाया है.

रेल मंडल के इस फैसले से आम लोगों में भारी नाराजगी है, विधायक दशरथ गागाराई ने रेलवे के इस फैसले के विरोध में स्टेडियम में तालाबंदी तक चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि रोजाना सुबह और शाम में बडी संख्या में रेलवे और चक्रधरपुर के आम लोग रेलवे स्टेडियम में टहलने, योग करने और खेलने के लिए आते हैं. इसमें कुछ वीआईपी भी होते हैं लेकिन रेलवे ने सभी के लिए प्रवेश शुल्क लागू कर दिया है. इस मामले में रेलवे के अधिकारी का कहना है कि स्टेडियम के रख-रखाव के लिए छोटा सा शुल्क रखा गया है, जिसका विरोध उचित नहीं है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version