नयी दिल्ली : शोएब मलिक के शानदार बल्लेबाजी और मोहम्मद आमिर की कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 36 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. जहां आमिर ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिये, वहीं शोएब मलिक ने 51 रन की पारी खेली.
शानदार खेल के लिए शोएब मलिक को प्लेयर ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज से सम्मानित किया गया. इसके लिए शोएब को गिफ्ट के तौर पर गाड़ी दी गयी. गाड़ी मिलने के साथ पाकिस्तानी खिलाडियों ने मैदान पर चक्कर लगाये और फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया.
श्रीलंका के खिलाफ आठ वर्षों बाद पाकिस्तान अपनी
सरजमीं पर कोई सीरीज खेल रहा था और वैसे में बड़ी जीत मिलना सबके लिए जश्न का माहौल था. इधर पति शोएब मलिक के शानदार खेल से उनकी भारतीय पत्नी और स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. हालांकि कई मौकों पर सानिया पाकिस्तान पहुंच जाती हैं और अपने पति शोएब का हौसला बढ़ाती हैं, लेकिन रविवार को जब उनके पति मैदान पर अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे थे तो सानिया भारत में बैठी मैच का आनंद ले रही थीं.