नई दिल्‍ली। टाटा के नए बॉस एन चंद्रशेखरन जल्‍द ही अपने घाटे में चल रहे टेलीकॉम बिजनेस को बेचने की घोषणा करने वाले हैं। अपने प्रतिद्वंदी भारती इंटरप्रोजेज के सुनील भारती मित्‍तल के साथ चार माह की लंबी बातचीत के बाद यह सौदा पक्‍का हो गया है। टाटा टेलीसर्विसेस अपना वायरलेस मोबाइल बिजनेस भारती एयरटेल को बेचने जा रही है। बहुत से सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है।

4 करोड़ मोबाइल कस्‍टमर्स के साथ टाटा टेलीसर्विसेस अपना पूरा वायरलेस बिजनेस कैश फ्री और डेट फ्री आधार पर भारतीय एयरटेल को ट्रांसफर करेगी। भारतीय टाटा का 10,000 करोड़ रुपए स्‍पेक्‍ट्रम भुगतान को वहन करेगी। टाटा टेली के पास 19 सर्किलों में 800, 1800 और 2100 मेगाहट्र्ज (3जी, 4जी) बैंड में 180 मेगाहट्र्ज स्‍पेक्‍ट्रम है। भारती टाटा टेलीसर्विसेस के फाइबर ऑप्टिक का इस्‍तेमाल करने के लिए एक इंडेफि‍जिबल राइट्स ऑफ यूज (आईआरयू) समझौते पर भी हस्‍ताक्षर करेगी।tat

 भारती एयरटेल के बोर्ड की बैठक गुरुवार की शाम को होने वाली है जिमसें इस प्रस्‍ताव पर चर्चा और उसे स्‍वीकार्य करने की पूरी संभावना है। आज देर शाम तक इस संबंध में दोनों कंपनियां इसकी घोषणा कर सकती हैं। बाजार विश्‍लेषकों का कहना है कि टेलीकॉम, समुद्री केबल और एंटरप्राइज सर्विस तथा डायरेक्‍ट टू होम टीवी बिजनेस में संलग्‍न दोनों ग्रुपों के बीच यह एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी और विलय की शुरुआत हो सकती है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version