जौनपुर (उप्र) । जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जफराबाद-वाराणसी रेल प्रखण्ड पर कोडऱी फाटक के समीप ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवती की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जीआरपी के सब इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश ने बताया कि बाकराबाद निवासी नीता देवी (22) कल ईजरी बाजार में मेडिकल स्टोर से दवा लेने गयी थी। दवा लेकर जब वह अपने घर वापस जा रही थी तभी डाउन लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। एजेंसी

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version