ई दिल्ली। हाउसिंग फाइनेंस की प्रमुख कंपनी डीएचएफएल का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 26.1 फीसदी बढक़र 293.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) में साल-दर-साल आधार पर 25.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह कुल 94,089 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 75,223 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके द्वारा दिए गए ऋण में 24.6 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई और यह कुल 81,390 करोड़ रुपये रही।

डीएचएफएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कपिल बाधवा ने बताया, ”डीएचएफएल ने अपने एयूएम ने स्थिर वृद्धि दर्ज की है, जो कंपनी की व्यापार रणनीति की सफलता को दर्शाता है। हम वित्त वर्ष 2018 के लक्ष्यों के अनुरूप हैं। कुल मिलाकर किफायती आवास उद्योग लगातार नई उंचाईयों की ओर अग्रसर है, जिसे सरकार द्वारा उठाए गए कई पहलों का समर्थन मिला है। साल 2022 तक सरकार द्वारा सबको घर मुहैया कराने का लक्ष्य भी इनमें से एक है।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version