अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अक्सर अपने हाई आईक्यू लेवल की बात करते रहते हैं.
हाल ही ट्रंप ने कहा था कि उनका उनका आईक्यू लेवल विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से ज्यादा है.
इससे पहले भी वे कई बार अपने हाई आईक्यू लेवल के बारे में बोल चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने ट्वीट किया था उनका आईक्यू लेवल बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश से ज्यादा है.
इतना सब कुछ बोलने के बावजूद भी आजतक डोनल्ड ट्रंप ने कभी यह नहीं बताया कि उनका आईक्यू लेवल है कितना, तो आइए डोनल्ड ट्रंप के आईक्यू लेवल पर कुछ काम किया जाए.
क्या होता है आईक्यू?
आईक्यू जिसे इंटेलिजेंस क्योशेंट कहा जाता एक तरह का आंकड़ा होता है, जिसके ज़रिए यह पता लगाया जाता है कि कोई व्यक्ति कितना बुद्धिमान है.
आईक्यू लेवल जांचने का कोई एक निर्धारित टेस्ट नहीं होता. दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू सोसाइटी ‘मेनसा’ इसके लिए 200 से ज्यादा टेस्ट लेती है. कुछ टेस्ट एक घंटे के होते हैं तो कुछ टेस्ट की कोई समयसीमा नहीं होती.
ट्रंप को अमरीकी विदेश मंत्री टिलरसन ने मंदबुद्धि कहा?
अमेरिकन मेनसा में मनोवैज्ञानिक डॉक्टर फ्रैंक लॉलिस कहते हैं कि आमतौर पर आईक्यू टेस्ट में स्थान आधारित (Spatial), मात्रात्मक (Quantitative) और मौखिक कौशल जांचा जाता है.
स्थान आधारित कौशल में आकार और माप संबंधी सवाल, मात्रात्मक कौशल में गणित के सवाल और मौखिक कौशल जांचने के लिए शब्दों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
मेनसा उन्हीं लोगों के नतीजों को स्वीकार करता है जो शीर्ष 2 प्रतिशत में स्कोर करते हैं. मोटे तौर पर यह आईक्यू स्कोर 130 तक बनता है.
अब तक कौन रहे सबसे बुद्धिमान राष्ट्रपति?
वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में प्रेसिडेंसियल स्टडीज़ की निदेशक डॉक्टर बारबरा ए पैरी कहती हैं कि उन्होंने आज तक राष्ट्रपतियों के आईक्यू लेवल की कोई सूची तो नहीं बनाई है.
हालांकि वे कहती हैं, ”वैसे राष्ट्रपतियों के आईक्यू लेवल की सूची बनाने के लिए उनके विश्वविद्यालयों से ‘फी बेटा काप्पा’ की लिस्ट ली जा सकती है.”
फी बेटा काप्पा सम्मान की शुरुआत 1776 में हुई थी. पूरे अमरीका के 286 टॉप कॉलेजों से लिबरल आर्ट्स और विज्ञान में ग्रेजुएट होकर निकले सबसे होनहार छात्रों को यह सम्मान दिया जाता है.
अमरीका के 44 राष्ट्रपतियों में से 17 राष्ट्रपति फी बेटा काप्पा के सदस्य हैं. इसमें बिल क्लिंटन, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और जिमी कार्टर शामिल हैं.
इसके अलावा साल 2006 में कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी ने अनुमान लगाया था कि जॉन क्विंकी एडम्स सबसे बुद्धिमान राष्ट्रपति रहे हैं.
कहां फिट बैठता है डोनल्ड ट्रंप का आईक्यू लेवल?
डॉक्टर पैरी कहती हैं, ”राष्ट्रपति ट्रंप अगर कभी भी अपना आईक्यू लेवल स्कोर जारी करेंगे तो मुझे ऐसा लगता है कि शायद यह लोगों के अनुमान से ज्यादा ही निकलेगा.”
वे आगे कहती हैं, ”लोग अक्सर ट्रंप को बेवकूफ और पागल कहते रहते हैं, लेकिन मै शर्त लगा सकती हूं कि उनका आईक्यू हमारे अनुमान से ज्यादा ही रहेगा.”
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पॉलीटिक्स एमेरिटस प्रोफेसर फ्रेड आई ग्रीनस्टीन ने राष्ट्रपतियों का प्रदर्शन मापने के लिए 6 गुणों वाली सूची बनाई है.