बिहार की गोपालगंज पुलिस ने अंतरराज्यीय मूर्ति चुराने वाले दो गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान जिले के कटेया से चोरी की गयी करोड़ों रूपये की मूर्ति को भी बरामद कर लिया है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है की इस मूर्ति गिरोह के तार अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से भी जुड़े है. दरअसल बीते 18 अक्टूबर को कटेया के अमेया गांव स्थित हिरमती सती मंदिर से हथियार बंद अपराधियों ने पुजारी और चौकीदार को बंधक बनाकर करोड़ो रूपये की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली थी.

एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी के मुताबिक चोरी घटना के बाद हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में टीम बनाकार छापामारी की गई. गठित टीम ने विजयीपुर के खुटहा गांव से चोरी की गयी मूर्ति को बरामद कर इस चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी गयी दो मोबाइल और चोरी की बाइक भी जब्त किया है. इस गिरोह के सरगना अशोक राम के मुताबिक मूर्ति को हीरा और पत्थर को मिलाकर बनाया गया है. इसलिए इस मूर्ति की कीमत करीब ढाई करोड़ आंकी गयी है. अशोक के मुताबिक मूर्ति चोरी करने के एवज में उसे 10 लाख रूपये मिलने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वह गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस गिरोह के अन्य अपराधियो राजकुमार यादव , बबलू वर्मा , अशोक वर्मा, सिरताज अंसारी और अंसार अंसारी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version