पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जितनी सीटों पर गुजरात में चुनाव लड़ रही है उतनी ही सीटों पर भाजपा उन्हें बिहार में चुनाव लड़वायेगी।
यादव ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा,” राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन धर्म में रहते हुए परम ज्ञानी अंतर्यामी नीतीश जी ने कहा था कि यूपीए को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
तो क्या नीतीश जी गुजरात जीतने जा रहे हैं? अंतरात्मा की सुन जवाब दें? ” राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा ,”जितनी सीटों पर नीतीश जी गुजरात में चुनाव लड़ने जा रहे हैं, अगर पलटी नहीं मारी तो उतनी ही सीटों पर भाजपा इन्हें बिहार में लड़वाएगी।
इन दोनों के खेल-झोल और अप्राकृतिक गठबंधन को जनता समझ चुकी है। ” उल्लेखनीय है कि जदयू ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर कुछ सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है।
जदयू के प्रवक्ता के सी त्यागी के अनुसार पार्टी राज्य की सिर्फ उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिन सीटों पर वह सालों से लड़ती आ रही है। पार्टी का मत है कि वह इसके जरिये राज्य में अपनी परंपरागत सीट और वोट को बनाए रखना चाहती है।