राजधानी राँची में एक बार फिर दूध में मिलावट का मामला सामने आया है. एसएसपी श्री कुलदीप द्विवेदी के निर्देश में ओरमांझी से सुधा दुध के टैंकर से दूध चोरी कर मिलावट करते 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

घटना के बाद ओरमांझी में आधी रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसएसपी कि क्यूआरटी और ओरमांझी थाना की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ लोग भागने में कामयाब हो गए. सर्च करने के बाद तस्करों के पास से 20 हजार लीटर दुध के साथ ट्रक और दुध निकालने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, 65 हजार रुपये नगद और दूध से भरे टैंक्स बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बाताया कि यह दुध बिहार से चांडिल जमशेदपुर को ओर ले जाया जा रहा था. कुछ महीने पहले भी पहले इसी तरह मेधा डेयरी का ट्रक नामकुम में जब्त किया गया था. पुलिस और सरकार की सख्ती के बाद भी अपराधी मिलावटी दूध रे गोरखधंधे को फैलाने में कामयाब हो रहे हैं. सरकार की ओर से समय-समय पर नकली और मिलावटी दूध के संबंध में कानून और सख्त कर दिए गए हैं. एक सर्वे के मुताबिक त्यौहारों के मौसम में इस प्रकार के अपराधी सक्रिय हो जाते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version