नई दिल्लीः दशहरा के ऑफर के बाद BSNL दिवाली ऑफर लाई है। कंपनी ने देशभर में अपने नए लक्ष्मी प्रमोशनल ऑफर को प्री-पेड ग्राहकों के लिए पेश किया है । BSNL के इस ऑफर के तहत 290 रुपए, 390 रुपए और 590 रुपए के टॉप अप में ग्राहकों को 50 फीसदी अतिरिक्त टॉक टाइम दिया जाएगा। ध्यान रहे लक्ष्मी ऑफर केवल तीन रिचार्जों पर ही वैलिड है, जो ग्राहक 290 रुपए का रिचार्ज कराएंगे उन्हें 435 रुपए, 390 रुपए के रिचार्ज में 585 रुपए और 590 रुपए के रिचार्ज में 885 रुपये का टॉक टाइम वैल्यू दिया जाएगा।

इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए इच्छुक BSNL प्री-पेड ग्राहक 16 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच रिचार्ज करा सकते हैं। BSNL का ये ऑफर 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच चलाया गया था. इस प्रमोशनल ऑफर के तहत 42 रुपए, 44 रुपए, 65 रुपए, 69 रुपए, 88 रुपए और 122 रुपये वाला रिचार्ज कराने पर 50 प्रतिशत कैशबैक दिया गया था। केवल ये ही प्लान्स ऑफर के दौरान उपलब्ध हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version