भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज 4-1 के अंतर से जीती थी। इसके सीरीज के साथ भारत ने वनडे सीरीज में बादशाहत कायम की थी पर गुरूवार को दक्षिण-अफ्रीका ने बांग्लादेश से वनडे सीरीज जीतने के साथ ही भारत को पीछे छोड़ नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली है।

B’Day SPL:हाजिर जवाबी के लिए मशहूर सहवाग ने बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में दोबारा से दुनिया की नबर वन टीम बनने का मौका है। पर ऐसा तभी संभव हो सकता है जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के सभी मैचों में जीत दर्ज करे। ऐसा नहीं करने की सूरत में टीम को वर्ल्ड की दो नंबर टीम बने रहने से संतोष करना होगा।

अगर टीम इंडिया कीवियों को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दे तो उसकी रैंकिंग में बढ़त हो जाएगी। इस तरह टीम इंडिया फिर से नंबर वन सकती है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 6244 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका सबसे टॉप पर है। इसके बाद टीम इंडिया 5993 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। पांचवें नंबर न्यूजीलैंड की टीम है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार 22 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version