महासमुंद: स्थानीय कांग्रेस भवन से कांग्रेसियों ने भाजपा द्वारा संकल्पित घोषणा पत्र जिसमें 2100 रुपये प्रति क्विंटल धान पर समर्थन मूल्य, 300 रुपए बोनस पूरे पांच वर्ष का, तीन वर्ष का बोनस और समर्थन मूल्य का बकाया अंतर राशि और आगामी दो वर्ष का भी भुगतान अपने घोषणा पत्र के अनुरुप किसानों की धान खरीदी एवं बोनस देने की मांग को लेकर कांग्रेस भवन से किसानों के मांग की तख्ती लिये पदयात्रा की।

तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसील प्रांगण में कुछ देर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र को रखकर उनके भजन रघुपति राघव राजाराम का जाप कर प्रदेश की भाजपा सरकार को सदबुद्घि देने की कामना की । भजन पश्चात राज्य के नाम से तहसीलदार को किसानों से संबंधित 8 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा ।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, प्रभारी महामंत्री, जिला कांग्रेस हरदेव ढिल्लो, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय महिला कांग्रेस श्रीमती अरुणा शुक्ला, श्रीमती सती साहू, प्रदेश सचिव, महिला कांग्रेस डॉ. रश्मि चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला, पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कृष्णा चंद्राकर, उपाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, जिला महामंत्री नजरुद्दीन भाटी, जिला पंचायत दस्य गोविन्द साहू, जनपद सदस्य किसन देवांगन, शहर महामंत्री हार्दिक सोना, शहर प्रवक्ता दुष्यंत होता, पूर्व युंकाध्यक्ष गौरव चंद्राकर, शहर उपाध्यक्ष सुनील चंद्राकर, विनोद युगर, जावेद चौहान, पार्षद गण, राजू साहू, लखन चंद्राकर, विजय साव, लोकनाथ साहू, राजा सोनी, दिनेश दुबे, बसंत चंद्राकर, सन्नी महानंद, सागर डोंगरे, चोटे खान, जितेन्द्र साहू, अजय थवाईत रोशन पटेल, छोटू साहू, मनीराम साहू, रामकुमार ध्रुव, सुरेन्द्र सिन्हा, प्रेम निषाद, विश्राम चौहान, रामजी साहू, लखन ध्रुव, सुखचंद, कोमल ध्रुव, गणपत बरिहा, सियाराम ध्रुव, रमेश ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दुष्यंत होता,संतोष कहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version