प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बैठक चल रही है. इस बैठक में पीएम के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री जेटली मौजूद हैं.

बता दें कि 4 अक्टूबर को पीएम मोदी ने विज्ञान भवन के दौरान संबोधन में कहा था कि GST से जुड़ी समस्याओं पर सरकार की नजर है, वहीं उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भी कई बड़ी बाते कहीं थी.ऐसे में माना जा रहा है कि इस मीटिंग में अर्थव्यवस्था के हालात पर कुछ फैसला लिया जा सकता है, वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी से भी इस बात की तस्दीक हो रही है.

ये भी पढ़ें: PM का आलोचकों को जवाब- विकास दर में कोई पहली बार कमी नहीं आई है

विज्ञान भवन में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव से इसमें मजबूती आई है, इस अर्थव्यवस्था में ईमानदारी को प्रीमियम मिलेगा. ईमानदारों के हितों की सुरक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ वोटों के लिए रेवड़ियां नहीं बांट सकती, हमारी सरकार देशहित के लिए कड़े फैसले लेगी. इसके लिए मेरी आलोचना भी होगी.

पीएम ने अर्थव्यवस्था के हालात पर हो रही सरकार की अलोचना के जवाब में कहा था कि मेहनत से कमाए गए आपके एक एक पैसे की कीमत ये सरकार समझती है. इसलिए सरकार की नीतियों और योजनाओं में इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि वो गरीबों और मध्यम वर्ग की जिंदगी तो आसान बनाएं हीं, उनके पैसों की भी बचत कराए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version