यह बात कन्फर्म हो गई है कि बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को सलमान खान ही लॉन्च करेंगे. लंबे समय से आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. आयुष को लगभग तीन साल हो गए थे इंतजार करते हुए.

लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले उनकी पहली फिल्म बनेगी. फिल्म को अली अब्बास जफर के असिस्टेंट रह चुके अभिराज मीनावाला डायरेक्ट करेंगे. सलमान खान ने इसका ऐलान अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है. उन्होंने लिखा हैः ढेर सारी मेहनत और लगन के लिए मुबारक हो आयुष शर्मा. तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं.

सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि आयुष ने वर्कशॉप में जाना शुरू कर दिया है. एक्ट्रेस अभी फाइनल नहीं हुई है. फिल्म फरवरी में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म गुजरात बेस्ड लव स्टोरी है. सलमान ने कहा है, “हां, हम आयुष की डेब्यू फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं.

शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और फिल्म 2018 के अंत तक रिलीज होगी.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version