बिहार के पूर्णिया में छठ के पहले मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. शहर के सदर थाना के काली मंदिर घाट के पास सौरा नदी में एक बच्चे को बचाने के दौरान तीन युवक डूब गये. बच्चे की तो जान बच गई लेकिन तीनों दोस्तों की जान नहीं बच सकी.

नदी में डूबे एक युवक राजा कुमार का शव बरामद हुआ है जबकि दो युवकों की तलाश जारी है. एसपी निशान्त तिवारी ने बताया कि बच्चे को बचाने के दौरान ये हादसा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी है. बताया जाता कि नहाय खाय के दिन तीनों दोस्त नदी में स्नान कर रहा थे तभी स्नान के दौरान एक बच्चा डूबने लगा.

बच्चा को बचाने के दौरान तीनों युवक नदी के गहरे पानी में चले गये और डूब गये. मृतक राजा कुमार माता-पिता का इकलौते पुत्र था. इस हादसे के बाद से शहर में मातमी सन्नाटा पसरा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version