झारखंड में पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी समर्थक पंचम प्रजापति के घर से 5 किलो का केन बम बरामद किया. यह केन बम काफी शक्तिशाली था, इसलिए काफी नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान माओवादी पंचम प्रजापति को भी गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी विपुल शुक्ला के निर्देश पर छतरपुर थाना डीएसपी शंभू कुमार सिंह व अभियान एसपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पुनर्वास टोला में
पंचम प्रजापति के घर से इस आईडी बम को बरामद किया. साथ ही पंचम प्रजापति को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार डॉग स्क्वॉड की मदद से केन बम को ढूंढ़ा जा सका.
डीएसपी शंभू कुमार सिंह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई में इस केन बम को बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि भाकपा माओवादियों ने इस केन बम को पंचम के घर पर छिपा कर रखा था. माओवादी इसका इस्तेमाल कभी भी पुलिस को निशाना बनाने के लिए कर सकते थे. वे इस केन बम को यहां से ले जाने की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा कि अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.