झारखंड में मीड डे मील की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की सरकारी राशि हड़पने के मामले में चौतरफा घिरे भानू कन्सट्रक्शन का डायरेक्टर अब ईश्वर की शरण में चला गया है. डायरेक्टर संजय तिवारी और सुरेश चौहान ने एक ईमेल के माध्यम से अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो दफ्तर में लगाता पूजा पाठ करे ताकि सीबीआई के शिकंजे से बचा जा सके.

भानु कन्सट्रक्शन के डायरेक्टर मिड डे मील का 100 करोड़ लेकर फिलहाल अभी फरार चल रहे हैं. उसने किसी को अपना चेहरा तक नहीं दिखाया लेकिन वो ईमेल के माध्यम से अपने कर्मचारियों को आदेश देकर पूजा पाठ और हर कमरे का वास्तु ठीक करने का निर्देश दिया है.

घपला सामने आने के बाद जहां एसबीआई परेशान है, वहीं भानु कन्स्ट्रक्शन के दफ्तर में बोर्ड लगाकर कर्मचारियों को दूसरी नौकरी खोजने को कहा गया है.

भानु कन्स्ट्रक्शन को यह आभास था कि सरकार मिड डे मील की राशि को मार्च तक नहीं खोजेगी और फिर बैंक के साथ मिलकर यह पूरा खेल खेला गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के एक बडे अफसर भी टारगेट में है. सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के इस अधिकारी ने बैंक को मौखिक रूप से कहा था कि राशि की जरूरत मार्च तक नहीं पड़ेगी और फिर पूरा खेल खेला गया. मामला सामने आने के बाद से संजय तिवारी फरार है. देखना होगा कि वह सीबीआई के शिकंज में कब तक आता है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version