बेखौफ बदमाशों ने शनिवार की अल सुबह करीब सात बजे करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव की चट्टी पर एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि व युवा भाजपा नेता को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने भाजपा नेता के छोटे भाई पर भी तीन गोलियां दागी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गये। घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने चट्टी पर चक्काजाम करने के साथ ही शहर कोतवाली के सामने भी जमकर उपद्रव मचाया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश मिश्रा भाजपा संघ से जुड़े होने के साथ ही अपने गांव की चट्टी पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोले हुए थे। इसके अलावा वाराणसी से प्रकाशित एक प्रमुख िहंदी दैनिक के करंडा संवाद सूत्र भी थे। शनिवार की सुबह करीब सात बजे राजेश अपने छोटे भाई अमितेश मिश्रा व अपने भांजे के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे।

एक बदमाश बाइक से उतकर राजेश के पास पहुंचा और जब तक राजेश कुछ समझ पाते।

तब तक पिस्टल से उनके ऊपर गोलियां दागना शुरू कर दिया। शरीर पर छह गोली लगने के बाद राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। पास ही मौजूद अमितेश ने ईंट उठाकर बदमाश के ऊपर फेंका। इसके बाद उक्त बदमाशों ने पिस्टल से उसके ऊपर भी गोलियां चलानी शुरू कर दी।

एक गोली तो निशाने से चूक गई, लेकिन एक गोली पैर व एक अन्य गोली अमितेश के कंधे पर लग गई। भाजपा नेता का भांजा दुकान का शटर गिरकर अंदर छिप गया, जिससे उसकी जान बच गई।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। घायल अमितेश को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने चट्टी पर चक्काजाम कर दिया।

शव के साथ जिला अस्पताल में आये लोगों ने कोतवाली व मिश्रबाजार इलाके में तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

कई बाइकों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही कुछ चार पहिया वाहनों के शीशों को भीड़ ने चकनाचूर कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी सोमेन बर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के पीछे गंवाई रंजिश का मामला सारमने आ रहा है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।

समाचार लिखे जाने तक चट्टी पर चक्काजाम जारी था। एसपी ने बताया कि घटना की जांच शुरू हो गई है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पेशेवर है। मौके से नाइन-एमएम के कारतूस बरामद हुए है।

जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version