दीपावली पर तोहफे देने का सिलसिला योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भी जारी रखेंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन धनतेरस पर गोरखपुर और कुशीनगर में कई परियोजनाओं को शिलान्यास करेंगे, जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
धनतेरस पर भी देंगे तोहफे
कुशीनगर भी जाएंगे मुख्यमंत्री
कई योजनाओं को करेंगे शिलान्यास
गोरखनाथ मंदिर से योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे निकलेंगे। एमपी पॉलीटेक्निक से हेलीकाप्टर द्वारा 10.50 पर चरगांवा जाएंगे जहां 11.30 बजे तक चरगावां में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण एवं कोल्हुआ घाट पुल का शिलान्यास करेंगे।
उसके बाद हेलीकाप्टर से मलौनी बांध के 30 किलोमीटर पर स्थित तरकुलानी रेग्यूलेटर का शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम 11.40 से 12.20 बजे तक चलेगा।
कुशीनगर में 21 करोड़ की परियोजनाएं
तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से कुशीनगर के लिए 12.20 बजे प्रस्थान करेंगे। वहां तकरीबन 21 करोड़ रुपये की लागत से पयर्टन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर पुन 2.35 बजे गोरखपुर आएंगे। कुशीनगर में लोगों को संबोधित भी करेंगे।
फोरलेन सड़क का होगा शिलान्यास
गोरखपुर के नौसढ़ से बाघागाड़ा तक फोरलेन सड़क का के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण एवं हरनही खजुरी से सोनबरसा चौराहे तक मार्ग का 2.35 से 330 तक यहां शिलान्यास करेंगे। यहां जनसभा भी होगी।
तीन पुलों का करेंगे शिलान्यास
हेलीकॉप्टर से ही मुख्यमंत्री 3.45 से 4.15 बजे तक पिपरौली में ठठौना से ग्राम भरवलिया, गाडर एवं साहिबाबाद के बीच आमी नदी पुल का शिलान्यास एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरौली का लोकार्पण करेंगे।
11 हजारों दीपों से जगमग होगा भीम सरोवर
उसके बाद वापस गोरखनाथ मंदिर आएंगे। उसके बाद गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर में आयोजित कार्यक्रम एक दिया शहीदों के नाम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में 11 हजार दीपक जलाए जाएंगे। यहां शहीदों की स्मृति में सांस्कृतिक संध्या भी होगी।