इन दिनों सावरिया कपूर अपनी आने वाली संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में बिजी हैं । हाल ही में खबर आई है कि फिल्म का नाम संजू रखा गया है । इसके साथ रणबीर के पास एक और फिल्म है जिसमें पहली बार वो आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे । इस फिल्म को अयान मुखर्जी बना रहे हैं । रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की जोड़ी जब – जब साथ आती है दर्शकों को एक बेहतरीन फिल्म देखने को मिलती है। पिछले काफी वक्त से खबर आई है कि रणबीर अयान मुखर्जी के साथ फिल्म ड्रैगन में काम कर रहे हैं । इस फिल्म अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं । पिछले काफी दिनों से यही बताया जा रहा था कि रणबीर की इस फिल्म का ड्रेगन होगा । लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का नाम अब बदल दिया गया है । एक लीडिंग रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नाम अब ड्रेगन से बदलकर ब्रम्हास्त्रा कर दिया गया है । बता दें कि ये एक सुपर हीरो ट्राइलॉजी फिल्म है । खबर तो ये भी है कि फिल्म का बजट पहले काफी ज्यादा था जो अब कम कर दिया गय़ा है । रणबीर अपनी इस सुपरहीरो फिल्म पर काम भी शुरू कर चुके हैं । फिलहाल देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल दिखाती है ।