दिवाली का सीज़न अपने चरम पर पहुंच चुका है। हो सकता है कि ऐसे में आपने कहीं पार्टी करने का भी मन बना लिया हो, खास कर की कार्ड पार्टी जिसमें बहुत से रिश्‍तेदार और दोस्‍त शामिल होते हैं। पार्टी के दौरान हर किसी की नज़रें शायद आप पर ही हों इसलिये खुद की स्‍किन का दिवाली से पहले ही ख्‍याल रखना शुरु कर दें।

लगातार मेकअप और कैमिकल बेस्‍ड कॉस्‍मैटिक लगाने की वजह से चेहरे की रंगत बिगड़ सकती है और चेहरा डल दिख सकता है। यदि आपकी स्‍किन अंदर से अच्‍छी नहीं है, तो आप चाहे कितना भी मेकअप कर लें आप अच्‍छी नहीं दिख पाएंगी क्‍योंकि कोई भी मेकअप आपके चेहरे की खराबी को नहीं छुपा सकता।

आज हम आपको ओवरनाइट ट्रीटमेंट के बारे में बता रहे हैं, जिसमे काफी सारे पैक दिये हुए हैं। इसे रातभर लगाने के बाद जब सुबह आपक अपना चेहरा धोएंगी तो आपको उसमें फर्क जरुर दिखेगा।

आपको यह सब चीज़ें आराम से घर पर ही मौजूद मिल जाएंगी। तो तैयार हो जाइये दिवाली पार्टी को और भी यादगार बनाने के लिये क्‍योंकि हमारा दावा है कि आप इस रात बिल्‍कल सितारों की तरह चमकने वाली हैं।

1. एलो वेरा और नींब का रस

सामग्री-

  • 1 चम्‍मच ताजा एलो वेरा
  • आधे नींबू का रस

विधि –

  1. एलो वेरा जेल और नींबू के रस को एक साथ मिलाएं और सही लेप बनाएं।
  2. चेहरे को साफ कर के इस पेस्‍ट को लगाएं।
  3. मिश्रण को चेहरे पर कुछ देर तक मसाज करे, जिससे स्‍किन इसको पूरी तरह से सोख ले।
  4. फिर सो जाएं और दूसरे दिन चेहरा धो लें।

2. पीच और टमाटर पैक

सामग्री-

  • आधा पीच
  • आधा टमाटर

विधि –

  1. दोंनो ही सामग्रियो को एक साथ ब्‍लेंडर में डाल कर पीस लें।
  2. फिर इसे छान कर जूस नकाल लें।
  3. फिर इस जूस को चेहरे पर ले कर मसाज करें और सुखा लें।
  4. दूसरी सुबह चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

3. कॉफी और जैतून स्‍क्रब

सामग्री-

  • 2 चम्‍मच पिसी कॉफी पावडर
  • 1 चम्‍मच जैतून तेल

विधि –

  1. दोंनो ही सामग्रियो को मिक्‍स कर लें।
  2. इससे अपने चेहरे को स्‍क्रब करें।
  3. फिर चेहरे पर टिशू पेपर रखें, जिससे अत्‍यधिक नमी वह सोख ले।
  4. अपने चेहरे को पूरी तरह से ना पोछें। फिर सो जाएं।
  5. अपने चेहरे को हल्‍के गरम पानी से सुबह उठ कर धो लें।

4. खीरा और आलू का रस

सामग्री-

  • 1/2 खीरा
  • 1/2 आलू, जिसमें से छिलका उतरा हुआ हो

विधि –

  1. दोंनो ही चीजों को ब्‍लेंड कर लें।
  2. इस मिश्रण को छान लें कर इसका रस निकाल लें।
  3. अब इससे चेहरे की मसाज करें और सो जाएं। फिर सुबह अपने चेहरे को पानी से धो लें।

5. बादाम का तेल

बादाम के तेल में विटामिन ई पाया जाता है। यह चेहरे पर महीन धारियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही यह चेहरे की डेड स्‍किन को निकाल कर चेहरे पर ग्‍लो भरता है।

बस अपने चेहरे पर थेाड़ा सादा बादाम का तेल लगाएं और सो जाएं। जब आप दूसरे दिन सुबह उठेंगी तब पाएंगी की आपकी स्‍किन पहले से ज्‍यादा सुंदर हो गई होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version