गांधीनगरः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गांधीनगर में नवसर्जन गुजरात जनादेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे गुजरात में आंदोलन हो रहा है, यहां सिर्फ अब उद्योगपतियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार बैठ हैं और मोदी जी गुजरात को खरीदने पर तुले हुए हैं। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी अब आप गुजरात को नहीं खरीद सकते। अब युवा शांत नहीं बेठेंगे। जेटली जी और मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस की बात जीएसटी पर नहीं सुनेंगे। जीएसटी लागू कर दीजिए लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इनका जो जीएसटी है यह जीएसटी नहीं, यह ‘गब्बर सिंह टैक्स’ है। पूरे देश की इकॉनमी को मोदी जी ने चौपट कर दिया है। जीएसटी कांग्रेस की सोच है और इसके पीछे सोच समझिए।

मोदी पर जमकर बरसे राहुल
मंच पर बैठे हुए अल्पेश ठाकोर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आप इस जनता को शांत रहने के लिए कहते हैं कि लेकिन अब यह शांत नहीं रहेंगे, इनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता और न ही खरीदा जा सकता है। यह गुजरात की आवाज है इसे पूरी दुनिया के पैसे से नहीं खरीदा नहीं जा सकता है। गांधी जी की आवाज को भी अंग्रेजों ने दबाने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने सुपरपावर को भगा दिया।

मोदी ने अब अपनों को खिलाना शुरू कर दिया
राहुलने कहा कि टाटा को नैनो के लिए 35 हजार करोड़ रुपए दिए उससे किसानों का कर्ज माफ हो सकता था लेकिन मोदी जी बताएं अब तक कितनी नैनो बनीं। अमित शाह के बेटे का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने जय शाह के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला। मोदी जी कहते थे कि न खाऊंगा, न खाने दूंगा अब तो खिलाना शुरू कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version