GST को लेकर PM नरेन्द्र मोदी पर फिर से निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर गब्बर सिंह टैक्स शुरू करने का मंगलवार को आरोप लगाया और कहा कि इसके कारण लोगों की आय पूरी तरह निगली जा रही है।

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि NDA सरकार द्वारा शुरू किया गया कर कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती UPA सरकार के वास्तविक सरल टैक्स से पूरी तरह भिन्न है। उन्होंने परोक्ष रूप से कहा कि GST का प्रधानमंत्री का संस्करण लोगों की पूरी आय निगल रहा है।

राहुल गाँधी ट्वीट में कहा कि कांग्रेस GST.वास्तविक सरल कर, मोदीजी का GST.गब्बर सिंह टैक्स..ये कमाई मुझे दे दे। राहुल ने कल भी गांधीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए इसी मुद्दे पर केन्द्र पर प्रहार किया था और कहा था कि नयी कर प्रणाली को सरल बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा था कि मोदी सरकार ने GST का अपना संस्करण लागू कर दिया जबकि कांग्रेस ने इस कर प्रणाली के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में सरकार को आगाह किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version