बॉलीवुड के दंबग सलमान खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ ​मुख्य किरदार में होंगी। सलमान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। और वो ये है कि सलमान की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषण हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नवंबर महीने के पहले हफ्ते में ही ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की शटिंग काफी समय से आबू धाबी में चल रही थी जो अब पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि फिल्म के एक सीन में सलमान खान 10 हज़ार राउंड गोलीबारी के बीच एक्शन करते दिखाई देंगे। यह कहा जा सकता है कि यह सीन सलमान के अब तक के करियर का सबसे खतरनाक सीन होगा।

फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगी। यह फिल्म 2012 में आई एक था टाइगर का सीक्वल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version