कोलकाताः बीते करीब एक साल से सस्ते प्लान्स को लेकर टेलिकॉम कंपनियों में चली रही जंग अब खत्म हो सकती है। दिवाली के मौके पर रिलायंस जियो की ओर से 4जी टैरिफ प्लान्स में 15 से 20 पर्सेंट तक का इजाफा किए जाने के बाद दूसरी कंपनियां भी इस राह पर आगे बढ़ सकती हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर की ओर से भी कीमतों में इजाफा किया जा सकता है। स्विस ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कहा, ‘जियो की ओर से कीमतों में इजाफा करना टेलिकॉम सेक्टर और प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है। जो बीते छह महीने से अधिक समय से जियो के चलते सस्ते प्लान्स देने को मजबूर थीं। अब ये कंपनियां भी कीमतों में इजाफा कर सकेंगी।’

यूबीएस ने एक नोट में कहा, ‘जियो की ओर से अपने 149 रुपये के मंथली पैक में डेटा लिमिट को दोगुना करते हुए 4 जीबी कर दिया है। इससे पता चलता है कि कंपनी छोटे प्लान्स में अधिक सुविधाएं देकर विस्तार की बजाय ग्राहकों को लंबे समय के लिए जोड़े रखने की रणनीति पर काम कर रही है।’ जियो ने अपने कई पॉप्युलर प्लान्स के रेट बढ़ा दिए हैं। कंपनी के 399 रुपये के प्लान की ही बात करें तो उसने वैलिडिटी को 84 दिन से घटाकर 70 दिन कर दिया है। 84 दिन के प्लान का लाभ लेने के लिए आपको अब 459 रुपये चुकाने होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version