पालामू (झारखंड)।यहां के पाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को उस शख्स नजीम मियां को अरेस्ट कर लिया, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड की एक आपत्तिजनक फोटो को वाट्सअप पर डीपी (डिसप्ले पिक्चर) बनाते हुए वायरल कर दिया था। यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई थी। लड़की ब्वॉयफ्रेंड की इस हरकत से इतने सदमे में आ गई कि उसने 28 सितम्बर को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं, लड़की के परिजनों ने उसके ब्वॉयफ्रेंड पर हत्या करने का आराेप लगाया। एसपी ने कहा, होगी कड़ी कार्रवाई…
– पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि लड़की के परिजनों के आवेदन के आधार पर नजीम मियां पर हत्या और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में परिजनों के बयान, घटनास्थल का निरीक्षण और सेल्फी फोटो वायरल हाेने के कारण बदनामी होने से लड़की के तनाव में आने की बात सामने आई है।
-उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में परिजनों के बयान, घटनास्थल का निरीक्षण और सेल्फी फोटो वायरल हाेने के कारण बदनामी होने से लड़की के तनाव में आने की बात सामने आई है।
-ब्वॉयफ्रेंड नजीम मियां ने लड़की के साथ सेल्फी लेकर डीपी बना लिया था। इस कारण लड़की के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो वाट्सअप पर वायरल हो गई।
-इससे लड़की और उसके परिजन काफी तनाव में थे। इस विवाद को सुलझाने के लिए 23 सितंबर को कांके खुर्द में मुखिया व प्रभावशाली लोगाें की उपस्थिति में एक बैठक भी हुई थी।
-इसमें नजीम मियां को लड़की से दूर रहने की हिदायत दी गई थी और मामले को वहीं रफादफा कर दिया गया। पर फोटो वायरल होने और पंचायती से लड़की काफी सदमे में आ गई।
-इससे लड़की और उसके परिजन काफी तनाव में थे। इस विवाद को सुलझाने के लिए 23 सितंबर को कांके खुर्द में मुखिया व प्रभावशाली लोगाें की उपस्थिति में एक बैठक भी हुई थी।
-इसमें नजीम मियां को लड़की से दूर रहने की हिदायत दी गई थी और मामले को वहीं रफादफा कर दिया गया। पर फोटो वायरल होने और पंचायती से लड़की काफी सदमे में आ गई।
पेड़ से लटकी मिली लाश
-लड़की ने 28 सितम्बर को पेड़ से फंदा लगा अपनी जान दे दी। इधर, लड़की के पिता ने इस घटना के लिए कांके खुर्द निवासी नजीम मियां को दोषी बताया है।
-उन्होंने पुलिस को बताया कि लड़की ने आत्महत्या नहीं किया। बल्कि उसे मारकर नजीम मियां ने पेड़ पर लटका दिया है।
-एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि नजीम मियां के फोन का सीडीआर निकाला जा रहा है। सीडीआर से उसका लोकेशन ट्रेस होगा। तब ही अनुसंधान को सही दिशा मिलेगी।
-एसपी ने बताया कि 23 सितंबर को बैठक में भाग लेने वाले मुखिया, चौकीदार समेत सभी लोगों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी।
-उन्होंने पुलिस को बताया कि लड़की ने आत्महत्या नहीं किया। बल्कि उसे मारकर नजीम मियां ने पेड़ पर लटका दिया है।
-एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि नजीम मियां के फोन का सीडीआर निकाला जा रहा है। सीडीआर से उसका लोकेशन ट्रेस होगा। तब ही अनुसंधान को सही दिशा मिलेगी।
-एसपी ने बताया कि 23 सितंबर को बैठक में भाग लेने वाले मुखिया, चौकीदार समेत सभी लोगों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी।