वैसे तो पैट्रोलियम जेल का इस्तेमाल चेहरे के रूखेपन को दूर करने के लिए किया जाता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल मेकअप करने के लिए भी कर सकती है। मेकअप साफ करने से लेकर पैट्रलियम जेल कई और समस्याओं को दूर करता है। आइए जानते है पैट्रोलियम जेल के होने वाले फायदे।

रोजाना पैट्रोलियम जेल को चेहरे पर लगाने से स्किन मुलायम हो जाती है।

घर पर आई ब्रो बनाते समय जरा सी पैट्रोलियम जेल लगा लें। इससे बाल आराम से निकल जाएंगे और आपको दर्द भी नहीं होगा।

– अगर आप नया नेलपेंट नहीं लगाना चाहती तो पैट्रोलियम जेल को पुराने नेलपेंट पर लगा लें। इससे नेलपेंट में चमक आ जाएगी।

पैट्रोलियम जेल से होंठो की मसाज करने पर वो मुलायम हो जाते है। इसके साथ ही इससे होंठो का कालापन भी दूर हो जाता है।

इसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिला कर चेहरे पर लगाने से आपको इस्टेंट ग्लो मिलता है। इसके अलावा इससे चेहरे के दाग मुहांसे भी दूर हो जाते है।

आप इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती है।

कई बार चोट लगने के कुछ समय बाद स्किन खिंचने लगती है। ऐसे में आप चोट पर पैट्रोलियम जेल लगा लें। आपकी त्वचा ठीक हो जाएगी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version