चंडीगढ़: बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत को लेकर पंचकुला पुलिस अब से कुछ देर पहले पंचकुला कोर्ट पहुंच चुकी है। कोर्ट में हनीप्रीत की पेशी होनी है। बता दें कि हनीप्रीत 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर थी और आज उसकी रिमांड खत्म हो रहा है लेकिन हरियाणा पुलिस और सात दिनों का रिमांड कोर्ट से मांगेगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत पिछले 6 दिनों से लगातार झूठ बोल रही है और पूछताछ में भी सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस को आदित्य और पवन इंसा की तलाश है। पुलिस ये पुख्ता कर चुकी है कि आदित्य और पवन के ठिकाने की जानकारी हनीप्रीत के पास है।

हनीप्रीत बेहद शातिर है वो पुलिस के सामने रिमांड रूम में भी झूठ बोल रही है और सवालों के जवाब घुमा फिरा कर देती है। पुलिस अब तक उसके कई ठिकानों पर ले जा चुकी है लेकिन अभी तक कुछ बड़ा हासिल नहीं हुआ है। हनीप्रीत नंबर एक की बहानेबाज़ी भी कर रही है….पुलिस जब भी सख्त होती है तो वह तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पूछताछ को टाल देती है। पुलिस के पास अभी भी तीन सौ सवालों की लिस्ट है जिसका जवाब हनीप्रीत को देना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version