नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए हार्दिक पटेल को दिया न्यौता।
सोलंकी ने कहा कि हमें हार्दिक पटेल की सभी शर्तें मंजूर है। इसके साथ ही उन्होंने ठाकोर समाज के नेता अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी को भी गठबंधन में शामिल होने की पेशकश की है।
इस बीच चुनाव को लेकर हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया है और कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना, हमें न्याय और अधिकार चाहिए। आगे हार्दिक ने कहा कि बीजेपी के अहंकार से निपटने के लिए हम सबको मिलकर लड़ना होगा।
मीडिया खबरों की माने तो, हार्दिक चुनावों के दौरान कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करेंगे। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा था कि हम बीजेपी सरकार का विरोध कर रहे हैं लेकिन किसी दल का समर्थन नहीं।