राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार के विरोध के लिए 13 नवंबर को राजभवन में सीपीआई धरना-प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी मंगलवार को सीपीआई के नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने यह जानकारी दी.
बोकारो में सीपीआई की लोकल समिति के नेताओं ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की. बोकारो में सीपीआई की लोकल समिति की बैठक में 2019 के लोकसभा और विधानसभा में सभी विपक्षी दलों ने भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेंकने के लिए एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया.
सीपीआई नेता और पूर्व सासंद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने बोकारो में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को झारखण्ड से एक भी सीट नसीब नहीं होगा. जिस तरह 2004 में भाजपा को एक सीट मिला था वो भी बाबुलाल मरांडी को, इस बार भाजपा को एक भी सीट नसीब नहीं होगी और सरकार को उखाड़ फेकने का काम जनता करेगी.
सीपीआई नेता पूर्व सासंद भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार राज्य में गरीबों और किसानों के ऊपर जितने भी केस चल रहे हैं, सरकार उन्हें जल्द से जल्द वापस ले. उन्होंने कहा कि राज्य और देश से भाजपा के उखाड़ फेंकने के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. इसी के तहत 13 नवंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करने का फैसला भी किया गया है.