दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आज दुमका में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर राज्य की रघुवर दास सरकार व भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार काम नहीं कर सकी इसलिए अब 2019 के बजाय 2022, 23 व 24 की बात करती है. उन्होंने कहा कि 365 दिन में सरकार के 200 दिन मंच सजाने व रंगारंग कार्यक्रम करने में गुजर गये. उन्होंने कहा कि राज्य में डिजिटल व्यवस्था लागू नहीं हो सकी.हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वच्छता के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, गंगा सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है. विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार में अफसर भाजपा के एजेंट की तरह काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अपहरण व फिरौती बढ़ गया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में डीबीटी काम नहीं कर रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version