भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 110 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टीम का 5वां विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा। हेड 9 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। इनके आउट होने के बाद टिम पेन बल्लेबाजी करने आये हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स :

टीम का पहला विकेट वॉर्नर के रूप में गिरा। वो 8 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उनके मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वो भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 17 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए ओपनिंग करने आए आरोन फिंच भी 42 रन बनाकर कुलदीप की गेंद का शिकार हुए।

वहीं टीम इंडिया में एक बार फिर से कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। लम्बे समय के बाद वापसी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

इन रिकॉर्डस पर रहेगी सबकी नजर :

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 फोर्मेट में पिछली 4 पारियों में अर्धशतक लगाया है। यदि वो इस मैच में भी शतक लगाते हैं वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे।

कोहली 60 रन बनाते ही टी-20 फोर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जायेंगे। इस समय दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं। कोहली ने अब तक कुल 46 पारियों में 1830 रन बनाए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले 6 टी-20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। इसलिए इस मुकाबले में भी विराट कोहली चाहेंगी इस क्रम को बरकरार रखा जाये।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गए पिछले 6 टी-20 मुकाबले इस तरह रहे..

  • 10 अक्टूबर 2013, राजकोट, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता
  • 30 मार्च 2014, ढाका, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 73 रनों से जीता
  • 26 जनवरी 2016, एडिलेड, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 37 रनों से जीता
  • 29 जनवरी 2016, मेलबर्न, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 27 रनों से जीता
  • 31 जनवरी 2016, सिडनी, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 7 विकेट से जीता
  • 27 मार्च 2016, मोहाली, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता

प्लेइंग इलेवन:

भारत – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), मनीष पांडे, महे्न्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिका पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, यजुवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर (कप्तान), आरोन फिंच, ग्लैन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोइज़िज हेनरिक्स, डेनियल क्रिस्टन, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, एन्ड्रु टाय, एजम जाम्पा, जोसन बेहरेनडोर्फ

  • 10 अक्टूबर 2013, राजकोट, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता
  • 30 मार्च 2014, ढाका, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 73 रनों से जीता
  • 26 जनवरी 2016, एडिलेड, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 37 रनों से जीता
  • 29 जनवरी 2016, मेलबर्न, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 27 रनों से जीता
  • 31 जनवरी 2016, सिडनी, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 7 विकेट से जीता
  • 27 मार्च 2016, मोहाली, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version