कुजू। दुर्गा पूजा को लेकर कुजू क्षेत्र के दर्जनों पंडालों का मांडू सीओ राकेश श्रीवास्तव और बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने तोपा और कुजू समेत आदि क्षेत्रों का पंडालों का निरीक्षण करते हुए पूजा समिति को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वहीं मां दुर्गे की पट खुलने के बाद पूजा अर्चना के लिए पंडालों एवं मंदिरों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया। इधर, महासप्तमी की पूजा को लेकर संध्या आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया। साथ ही पूरे क्षेत्र में विद्युत सज्जा की गयी है। पंडालों में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्र से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो रहा है। वहीं मंगलवार की संध्या सप्तमी की आरती की गयी और मौजूद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे मंदिर परिसर में पहुंचकर मां भगवती के आरती में शामिल हुए। पूजा को लेकर चौक चौराहों और मंदिर के अगल बगल आकर्षक खिलौने और मिठाइयों की दुकाने सजी है। जिस में खरीदारी कर बच्चों और महिलाओं ने भरपूर आनंद उठाया।