नयी दिल्ली\लखनऊ। न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे के सिलसिले में रेलवे ने गुरुवार को दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जांच में कोई बाधा नहीं आए, इसलिए सिग्नल इंस्पेक्टर और इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर को निलंबित किया गया है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि दुर्घटना की वजह पहली नजर में गलत सिग्नल देना है। रेलवे सुरक्षा आयोग के मुख्य आयुक्त की सिफारिश पर हमने 2 लोगों को निलंबित कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी साक्ष्य से छेड़छाड़ ना हो।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बछरावां में सिग्नल विभाग के वरिष्ठ संभागीय अभियंता विनोद कुमार शर्मा और कुंदनगंज के इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट बुधवार को, दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कम से कम 30 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version