नई दिल्ली : विभिन्न मांग के समर्थन में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध के बहाने विपक्षी दल अब मोदी सरकार को घेरने में जुट गए हैं। विपक्षी पार्टियों ने न केवल आंदोलनरत किसानों पर पुलिस कार्रवाई को बर्बरतापूर्ण कार्रवाई बताया है बल्कि उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि सल्तनत का बादशाह सत्ता के नशे में है। माना जा रहा है कि यह सब बातें 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मोदी सरकार के विरुद्ध जमीन तैयार करने की कोशिश है। साथ ही इसका असर आने वाले महीनों में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व कई अन्य राज्यों में चुनाव पर भी पडऩा तय माना जा रहा है।

जानकारों की मानें तो इस खतरे को भांपते हुए संघ ने भी मोदी सरकार को चेताया था और शायद यही वजह भी थी कि खुद भाजपा सरकार ने बजट में किसानों के लिए इस बार अलग से घोषणा की थी। लेकिन इन सब बातों के बावजूद किसानों की नाराजगी लगातार बढ़ती गई है। यह भी समझा जा रहा है कि सरकार भी किसानों को प्रदर्शन समाप्त करने के लिए मनाने के तरीके में यदि सफल हो गई तो उसके लिए भी यह चुनावी बैतरणी पार करने का यह एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version