रोहतक। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर छोटूराम की मूर्ति का अनावरण करने के बाद वे मंच पर पहुंचे। यहां हरियाणा सरकार के मंत्रियों ने पीएम मोदी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने मंच पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ सीएम मनोहर लाल खट्टर व फरीदाबाद से केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का अभिवादन स्वीकार किया। मंच पर केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह व इनके बाद सीएम मनोहर ने संबोधित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने सर छोटूराम के बारे में कहा था कि अगर आज वो जीवित होते तो मुझे तो बंटवारे के बाद उस बंटवारे के समय मुझे पंजाब की चिंता ना करनी पड़ती, छोटूराम संभाल लेते। प्रधानमंत्री ने कहा ये सर छोटूराम के सामथ्र्य का परिचय है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर छोटूराम की मूर्ति का अनावरण करने के लिए हरियाणा के रोहतक जिले में गढ़ी सांपला पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने सर छोटू राम की 64 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। पीएम मोदी ने मूर्ति अनावरण के साथ ही सर छोटू राम को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विजिटर बुक में सर छोटूराम के बारे में अपनी तरफ से एक संदेश लिखा।

पीएम मोदी ने गन्नौर के बड़ी में 172 एकड़ में लगने वाली रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री का शिलान्यास भी किया। केंद्र सरकार ने इस कार्य के लिए रेलवे को 482 करोड़ रुपये के ग्रांट ऑन डिंमांड बजट को मंजूरी दी है। हरियाणा सरकार का दावा है कि रेल कोच फैक्ट्री गन्नौर व सोनीपत जिला के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी। यह हरियाणा में रेलवे का सबसे बड़ा व पहला प्रोजेक्ट होगा।

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम का स्वागत किया। साथ ही केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ-साथ राज्य मंत्री भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के साथ मंच सांझा करने के लिए हरियाणा सहित जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी मौजूद हैं। पीएम मोदी यहां सर छोटूराम की मूर्ति अनावरण के साथ जाट वोट बैंक को लेकर यहां से 2019 के चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंका। वहीं कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। सांपला की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version