चतरा/हजारीबाग। चतरा के इटखोरी में नहर निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में शुक्रवार रात अपराधियों ने आग लगा दी जबकि हजारीबाग में भी विकास कार्यों में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की सूचना पाकर जिले के एसपी अखिलेश वी वारियर, डीएसपी वरूण देवगम एवं थाना प्रभारी अशोक राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आशंका जतायी जा रही है दोनों घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया होगा।
हजारीबाग-चतरा सीमा पर स्थित है बंधु गांव
बनथू गांव हजारीबाग और चतरा के सीमा पर स्थित है। पोकलेन में आग की सूचना के बाद शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना को किसने अंजाम दिया है।
चतरा के इटखोरी में चल रहा नहर निर्माण कार्य
थाना क्षेत्र के बंधु गांव में बक्सा नहर निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात छह की संख्या में हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे और नहर निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में आग लगा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि भाकपा माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है।
हजारीबाग में टैंकरों को किया आग के हवाले
शुक्रवार रात हजारीबाग के चौपरण प्रखंड के झापा पंचायत में भी अपराधियों ने उत्पात मचाया। यहां बक्सा नदी के पास जलाशय का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान कार्य में लगे टैंकरों और अन्य मशीनों को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद ठेकेदार और मजदूरों ने बताया कि देर रात अपराधी कैंप पर पहुंचे और निर्माण कार्य में लगे वाहन और सामान को आग के हवाले कर दिया। एसपी ने बताया कि आसपास किसी भी तरह का पर्चा नक्सलियों के द्वारा छोड़ा जाता है, वह भी नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।